ग्लोबल स्कूल्स ग्रुप और निकॉन इंडिया ने भारत में ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूलों में क्रिएटिव लर्निंग प्रोग्राम की शुरुआत की

नोएडा, 6 अगस्त 2025 : (ब्यूरो बी के अवस्थी )   क्रिएटिव एजुकेशन और विजुअल स्टोरीटेलिंग में बदलाव लाने के उद्देश्य से, ग्लोबल स्कूल्स ग्रुप (जी एस जी) ने ग्लोबल स्कूल्स-निकॉन स्कूल ऑफ क्रिएटिविटी का विस्तार भारत के तीन ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल (जीआईआईएस) कैंपस—पुणे (बालेवाड़ी), नोएडा और अहमदाबाद—में करने की घोषणा की है। यह विस्तार फरवरी 2025 में जीआईआईएस नागपुर में केंद्र के सफल लॉन्च के बाद किया जा रहा है।

ग्लोबल स्कूल्स ग्रुप के डिप्टी सीओओ, राजीव कौल ने कहा, “यह अनूठी पहल जीआईआईएस और इमेजिंग व ऑप्टिक्स के वैश्विक अग्रणी निकॉन इंडिया के बीच पहली साझेदारी है। 2018 में जीआईआईएस अबू धाबी में एक फोटोग्राफी कार्यक्रम के रूप में शुरू हुई यह पहल अब एक पूर्ण क्रिएटिव लर्निंग इकोसिस्टम में बदल चुकी है, जो भारत भर के छात्रों को उन्नत फोटोग्राफी ट्रेनिंग, क्रिएटिव एक्सप्रेशन और डिजिटल दक्षता से सशक्त बनाती है। यह बदलाव 21वीं सदी के कौशल विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जहां विजुअल लिटरेसी, स्टोरीटेलिंग और इनोवेशन एक साथ मिलकर छात्रों को रचनात्मकता और तकनीक से संचालित भविष्य के लिए तैयार करते हैं।”

Global Indian International School, Block C, Sector 72, Noida - Fees, Reviews And Admission | Edustoke

ग्लोबल स्कूल्स निकॉन स्कूल ऑफ क्रिएटिविटी का उद्देश्य अगली पीढ़ी के विजुअल स्टोरीटेलर्स तैयार करना है, जो फोटोग्राफी की तकनीकों के माध्यम से अपनी कलात्मक दृष्टि विकसित करें। कैमरे की तकनीकी बारीकियों से लेकर विजुअल कम्पोज़िशन और नैरेटिव-बिल्डिंग की कला में निपुण होने तक, छात्रों को इंडस्ट्री-ट्रेंड मेंटर्स मार्गदर्शन देते हैं। यह प्रैक्टिकल और रोचक वातावरण छात्रों में क्रिएटिविटी, आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की भावना को बढ़ावा देता है।

ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल ,नोएडा के प्रिंसिपल गणेश शर्मा ने कहा, “क्रिएटिविटी छात्रों के लिए खुद को जानने और दुनिया को अपनी नजरों से देखने का सबसे सशक्त माध्यम है। ग्लोबल स्कूल्स निकॉन स्कूल ऑफ क्रिएटिविटी इस विचार को साकार करता है, जहां तकनीक और कलात्मक अभिव्यक्ति एक साथ आती हैं। यह पहल छात्रों को ऐसे उपकरण देती है, जिनसे वे अपने विचारों को सार्थक विजुअल कहानियों में बदल सकें। जैसे-जैसे हम इसे अधिक कैंपस में ले जा रहे हैं, हम क्रिएटिविटी को जीवनभर सीखने और भविष्य की सफलता का आधार बनाने के अपने संकल्प को मजबूत कर रहे हैं।”

यह पाठ्यक्रम सिर्फ तकनीकी ज्ञान नहीं देता, बल्कि आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और स्टोरीटेलिंग की क्षमता भी बढ़ाता है, जिससे फोटोग्राफी विचार, पहचान और सहानुभूति की भाषा बन जाती है।

निकॉन यूथ एंड किड्स प्रोग्राम की जनरल मैनेजर आर्या चित्रा ने कहा,“निकॉन यूथ इंडिया प्रोग्राम, जीआईआईएस के साथ इस बदलाव की यात्रा का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करता है। इस सहयोग के केंद्र में हमारा साझा विश्वास है कि विजुअल स्टोरीटेलिंग केवल एक कला नहीं, बल्कि कल्पना, नवाचार और प्रभाव का सशक्त माध्यम है। निकॉन स्कूल ऑफ क्रिएटिविटी के माध्यम से हम उभरते फोटोग्राफर्स को वह साधन, आत्मविश्वास और रचनात्मक साहस देना चाहते हैं, जिससे वे न केवल अपने हुनर में माहिर बनें बल्कि ऐसी कहानियां गढ़ें जो दुनिया को प्रेरित करें।”

आज जब क्रिएटिविटी वैश्विक शिक्षा का मुख्य केंद्र बन रही है, ग्लोबल स्कूल्स निकॉन स्कूल ऑफ क्रिएटिविटी का यह लॉन्च जीआईआईएस के समग्र विकास के प्रयासों को मजबूत करता है। यह छात्रों को इमर्सिव और इंटरडिसिप्लिनरी लर्निंग के माध्यम से भविष्य के लिए तैयार करता है।

ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल के बारे में—-

ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल (GIIS) ग्लोबल स्कूल्स ग्रुप (GSG) का हिस्सा है, जो ग्लोबल स्कूल्स फाउंडेशन (GSF) की पहल है। GSF को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए 650 से अधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं।
GIIS वर्तमान में 6 देशों – सिंगापुर, मलेशिया, जापान, थाईलैंड, यूएई और भारत – में 16 कैंपस का संचालन करता है। 2002 में सिंगापुर में स्थापित GIIS, किंडरगार्टन से ग्रेड 12 तक के छात्रों के लिए अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय पाठ्यक्रम प्रदान करता है। इनमें इंटरनेशनल बैकालॉरेट डिप्लोमा प्रोग्राम (IBDP), कैम्ब्रिज IGCSE, IB प्राइमरी ईयर्स प्रोग्राम, IB मिडिल ईयर्स प्रोग्राम, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) और ग्लोबल मॉन्टेसरी प्लस प्रोग्राम शामिल हैं।

Leave a Comment

Read More