देहरादून। दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक एवं रक्षा क्षेत्र के जानकार संदीप गुप्ता ने कहा कि यूपीएससी द्वारा रविवार ( 14 सितंबर 2025 ) को आयोजित एनडीए व सीडीएस की लिखित समपन्न हुई।जिसमें इंडियन आर्म्ड फोर्स ज्वाइन करने का सपना देख रहे देशभर के लाखों युवाओं ने प्रतिभाग किया।
डीडीए की फेकल्टी, डीडीए डायमंड्स और प्रथम पग कैडेट्स से मिले फीडबैक के आधार पर डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि एनडीए की कट ऑफ हाई जाने की उम्मीद है। क्योंकि सभी विषयों में प्रश्न ईजी टू मॉडरेट थे।संदीप ने कहा कि परीक्षा में प्रश्न पत्रों का पैटर्न पिछले वर्ष जैसा ही था ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला।एनडीए के गणित विषय की परीक्षा के प्रश्न पत्र को ईजी टू मॉडरेट कह सकते हैं।सभी चेप्टर से प्रश्नों का समावेश देखने को मिला।जीएटी में साइंस के न्यूमेरिकल प्रश्न कम ही पूछे गए थे।
जिन प्रतिभागियों ने अप्रैल में सीडीएस का एग्जाम दिया होगा उनके लिए अंग्रेजी का पेपर काफी आसान था। जीके की बात करें तो पेपर राहत भरा था।पॉलिटी और भूगोल के बहुत ही आसान प्रश्न पूछे गए थे।करन्ट अफेयर्स के प्रश्नों ने प्रतिभागियों को थोड़ा उलझाया। सीडीएएस गणित के पेपर की बात करें तो उसे भी ईजी टू मॉडरेट कह सकते हैं।
संदीप ने कहा कि अधिकांश प्रश्न डीडीए द्वारा आयोजित मॉक टेस्ट और मैराथन क्लॉस से आये थे जिसका डीडीए डायमंड्स और प्रथम पग के कैडेट्स को बहुत फायदा मिला।संदीप ने कहा कि एनडीए व सीडीएस एग्जाम में सफल होने वाले डीडीए डायमंड्स के साथ ही सभी गर्ल्स के लिए एसएसबी की प्रिप्रेशन पूरी तरह निःशुल्क है।डीडीए की परम्परा के अनुसार एनडीए व सीडीएस रिटर्न एग्जाम क्लियर करने वाले डीडीए डायमंड्स को दो हजार रूपये नगद दिए जाएंगे।एनडीए-सीडीएस में फाइनल सलेक्शन होने पर 20-20 हजार रूपये नगद ओर यादगार के रूप में स्मृति चिन्ह भी दिया जाएगा।

Author: sarvendra chauhan
Share this:
- Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook
- Click to share on X (Opens in new window) X
- Click to print (Opens in new window) Print
- Click to email a link to a friend (Opens in new window) Email
- Click to share on Telegram (Opens in new window) Telegram
- Click to share on Threads (Opens in new window) Threads
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp