डॉन 3 में रणवीर के साथ नजर आएगी शाहरुख-प्रियंका की जोड़ी?

फरहान अख्तर ने जबसे रणवीर सिंह को फिल्म डॉन 3 में टाइटल रोल में कास्ट करने का एलान किया है, तबसे फिल्म को लेकर चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हालांकि रणवीर को लेकर फैंस की राय मिली-जुली रही है, लेकिन अब जो खबर सामने आई है, वो इस फिल्म को लेकर उत्साह को कई गुना बढ़ा सकती है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा दोनों अगली डॉन फिल्म में कैमियो रोल में वापसी कर सकते हैं और अगर ये सच होता है, तो डॉन 3 सिर्फ एक एक्शन थ्रिलर नहीं बल्कि नॉस्टेल्जिया से भरा स्टारस्टडेड धमाका बनने जा रही है. यानी अपकमिंग फिल्म बीते दौर की यादें और नई पीढ़ी की चमक साथ लेकर खास रोमांच से भरी होगी.

रणवीर सिंह बने नए डॉन, फरहान अख्तर की 'डॉन 3' का वीडियो रिलीज, अब 11  मुल्कों की पुलिस........ | ranveer singh is the new don video release of  farhan akhtar don 3

एक्शन थ्रिलर में पुराने डॉन की दिखेगी झलक?

सूत्रों की मानें तो फरहान अख्तर ने खुद शाहरुख से मिलकर उन्हें इस कैमियो रोल के बारे में बताया, और भले ही किंग खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, उन्होंने कथित तौर पर फरहान से दोस्ती और फ्रेंचाइज़ी से जुड़ाव के चलते हामी भर दी है.

क्या Roma यानी प्रियंका चोपड़ा भी लौटेंगी?

प्रियंका चोपड़ा ने किया जबरदस्त खुलासा, नींद में करती हैं

जहां एक ओर शाहरुख के कैमियो की चर्चा जोरों पर है, वहीं प्रियंका चोपड़ा की वापसी की भी अफवाहें तेज हैं. उन्होंने डॉन और डॉन 2 में एजेंट ‘रोमा’ का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को आज भी याद है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा के वापसी की संभावना जताई गई है, हालांकि फिलहाल वो एसएस राजामौली और महेश बाबू के साथ अपनी साउथ फिल्म SSMB29 में बिजी हैं. अगर प्रियंका भी लौटती हैं, तो यह डॉन 3 को पुरानी और नई पीढ़ी का परफेक्ट सिनेमैटिक क्रॉसओवर बना देगा

 

 

क्या Kiara Advani अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं?

Kiara Advani Left Ranveer Singh Starrer Film Don 3 Actress Recently  Announced Her Pregnancy - Amar Ujala Hindi News Live - Kiara Advani:प्रेग्नेंसी  की घोषणा करने के बाद कियारा आडवाणी ने छोड़ी

जब कियारा आडवाणी के प्रेग्नेंसी की खबर आई, तो अफवाहें उड़ने लगीं कि वो फिल्म छोड़ सकती हैं. लेकिन अब खबर है कि फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 तक टल गई है, और कियारा अपनी टीम के साथ शेड्यूल समन्वय में लगी हुई हैं. इससे यह लगभग साफ हो जाता है कि वो अब भी फिल्म का हिस्सा बनी रह सकती हैं.

 

 

रणवीर सिंह को क्यों चुना फरहान ने नया ‘डॉन’?

शाहरुख की जगह रणवीर सिंह इस वजह से बने 'डॉन', फरहान अख्तर ने शेयर किया  तीसरी फिल्म का बड़ा हिंट - why ranveer singh replaced shah rukh khan in don  3 reveals

फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर ने हाल ही में बताया कि डॉन 3 की स्क्रिप्ट और टोन ऐसी थी जो एक नई पीढ़ी के एक्टर की मांग करती थी. उन्होंने रणवीर के बारे में कहा कि “रणवीर एक मस्तीखोर, एनर्जेटिक और अनदेखे शेड्स वाला अभिनेता है. डॉन के लिए जो कंट्रोल और इंटेंसिटी चाहिए, वो उसके लिए नया चैलेंज है.”

Dd 24 Now
Author: Dd 24 Now

Leave a Comment

Read More