Part – 7 pm ke pen se tarot card reading :- The Lovers card द लवर्स कार्ड

टैरो कार्ड द लवर्स

आज हम टैरो कार्ड द लवर्स के बारें में जानकारी लेनेवाले हैं।

नंबर और सूट

इस कार्ड का नंबर 6 हैं और यह मेजर आर्काना सूट का कार्ड हैं।

किवर्डस्

इस कार्ड के किवर्डस् हैं प्रेम, प्रणय, मिलन, अपनापन, भागीदारी।

 विस्तृत जानकारी

इस कार्ड की विस्तृत जानकारी इस प्रकार हैं-

यह कार्ड आने पर जातक को प्रेम होने की संभावना होती हैं। प्रणय इच्छुक लोगों को प्रणय सुख मिल सकता हैं। जिनके साथ जातक रहते हैं, काम करते हैं उनके प्रति अपनेपन की भावना रहेगी। जातक का प्रेमी या प्रेमिका उससे प्यार करेंगे। जातक भागीदारी में कोई कारोबार या कार्य करना चाहते हैं तो उसके भागीदार के साथ उसके संबंध प्यार भरे रहेंगे।

यस/नो/मेबी

किसी काम को लेकर हाँ या ना में जवाब चाहिए हो और यह कार्ड आये तो जवाब हाँ में होगा। काम बहुत अच्छे से और प्यार से हो जायेगा।

राशि/ग्रह/तत्व

इस कार्ड की राशि मिथुन हैं। ग्रह बुध और शुक्र माने जाते हैं पर मिथुन राशि का गृहस्वामी बुध हैं। इस कार्ड के तत्व अग्नि और वायु माने जाते हैं।

दिशा

इस कार्ड की दिशा साऊथ ईस्ट, दक्षिण पूर्व, आग्नेय मानी जाती हैं।

चक्र/चक्रमंत्र

इस कार्ड का चक्र हर्ट, अनाहत हैं और इसका एकाक्षरी मंत्र ‘यं’ हैं।

रत्न

जिन्हें रत्न पहनने हैं वें पेरिडॉट स्टोन पहन सकते हैं।

मंत्र/उपाय

मंत्र और पूजा पाठ के लिए अपने धर्म में आप जिस देवी-देवता को मानते हैं उनकी पूजा-प्रार्थना करें।

चाहे तो इस मंत्र का उपाय कर सकते हैं। सुबह 108 बार इसका जाप करें।

।। ॐ नमो भगवते श्रीगोविन्दाय नमः ।।

इस भाग में इतना ही।

हमारें वीडियो और पोस्ट में दी जानेवाली जानकारी को देखने और ड्राफ्ट को कॉपी पेस्ट करने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल, ब्लॉग, फेसबुक, न्यूज वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।

उनमें लिखें टेक्स्ट को कॉपी पेस्ट करके अपने लिए नोट्स बना सकते हैं।

यदि फिर भी कोई समस्या आ रही हैं तो वीडियो और पोस्ट में दी गयी मेल आईडी पर मेल करें, हम यथासंभव सभी को जानकारी देने की कोशिश करेंगे।

ज्योतिष संबंधी मेल आईडी- pmsastrology01@gmail.com

धर्मग्रंथ संबंधी मेल आईडी- dharmgranthpremi@gmail.com

आप फोन करेंगे और हम बिजी रहेंगे तो बात नहीं हो पायेगी, इसलिए मेल आईडी पर ही अपने सवाल पूछे या सोशल मीडिया पर मैसेज करें।

हमें जब भी वक़्त मिलेगा रात-देर रात आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

हमारे कंटेंट को ढूंढने के लिए कुछ आसान कीवर्ड्स इस प्रकार हैं-

pm ke pen se brahma puran

pm ke pen se tarot card

pm ke pen se kundali jyotish

धन्यवाद।

Leave a Comment

Read More