प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार 21 सितंबर की शाम को देश को संबोधित किया। उनका भाषण मुख्य रूप से सोमवार 22 सितंबर से लागू होने जा रहे जीएसटी सुधारों पर था। लेकिन विपक्ष ने मोदी के भाषण को खारिज कर दिया।
कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी, आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर मोदी के भाषण को तथ्यात्मक रूप से जनता को गुमराह करने वाला बतया। कांग्रेस ने पिछले 11 वर्षों में जीएसटी की वसूली की याद दिलाई। आप ने कहा कि विदेशी वस्तुएं इस्तेमाल करने वाला प्रधानमंत्री स्वदेशी पर भाषण दे रहा है। सबसे रोचक प्रतिक्रिया कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रही।
खड़गे ने मोदी के भाषण की तुलनना इस तरह की। उन्होने कहा- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को। खड़गे ने मोदी को संबोधित ट्वीट में एक्स पर कहा- आपकी सरकार ने कांग्रेस के सरल और कुशल GST के बजाय, अलग-अलग 9 स्लैब से वसूली कर “गब्बर सिंह टैक्स” लगाया और 8 साल में ₹55 लाख करोड़ से ज़्यादा वसूले। अब आप ₹2.5 लाख करोड़ के “बचत उत्सव” की बात कर के जनता को गहरे घाव देने के बाद मामूली बैंड ऐड लगाने की बात कर रहे हैं! कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- जनता कभी नहीं भूलेगी कि आपने उनके दाल-चावल-अनाज, पेंसिल, किताबें, इलाज, किसानों के ट्रैक्टर सबसे GST वसूला था। आपकी सरकार को तो जनता से माफ़ी माँगनी चाहिये!
https://x.com/kharge/status/1969741479473226103

Author: sarvendra chauhan
Share this:
- Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook
- Click to share on X (Opens in new window) X
- Click to print (Opens in new window) Print
- Click to email a link to a friend (Opens in new window) Email
- Click to share on Telegram (Opens in new window) Telegram
- Click to share on Threads (Opens in new window) Threads
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp