जुलाई में लॉन्च हो रहे हैं Nothing, Samsung, Motorola समेत ये 5 शानदार स्मार्टफोन

आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो जुलाई का महीना आपके लिए किसी त्योहार से कम नहीं होने वाला. इस बार बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक कई धमाकेदार फोन लॉन्च होने वाले हैं, जिनमें Nothing, Samsung, Vivo, Motorola और Oppo जैसे ब्रांड्स अपने लेटेस्ट डिवाइसेज़ के साथ मैदान में उतरेंगे. जहां एक ओर Nothing Phone (3) पहली बार फुल फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आएगा, वहीं Samsung की नई फोल्डेबल सीरीज़ भी सबकी नजरें खींचेगी. आइए जानते हैं जुलाई 2025 में लॉन्च होने वाले टॉप स्मार्टफोन्स और उनकी खासियतें

Motorola G96

Motorola Phone with a 144Hz 3D Curved pOLED display | moto g96 5G | motorola  India

मोटोरोला अपनी G सीरीज़ में नया फोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Moto G96 हो सकता है. उम्मीद है कि यह फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की pOLED डिस्प्ले और 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा होगा. फोन Android 15 पर आधारित Hello UI के साथ आएगा और 3 साल तक OS अपडेट्स देगा. कीमत लगभग ₹22,000 के आसपास हो सकती है.

Nothing Phone 3

Nothing Phone (3) with 6.67″ 1.5K 120Hz AMOLED display, Snapdragon 8s Gen  4, Glyph Matrix launched in India starting at Rs. 79,999

1 जुलाई को Nothing अपना पहला असली फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है—Nothing Phone (3). इस बार कंपनी Glyph इंटरफेस की जगह एक नया डॉट मैट्रिक्स डिस्प्ले दे सकती है. फोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट, 6.77 इंच की 120Hz AMOLED स्क्रीन, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ ट्रिपल रियर कैमरा (50MP प्राइमरी) मिलेगा. प्रीमियम मटेरियल और सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस पर खास फोकस होगा. कीमत करीब ₹90,000 हो सकती है.

Samsung Galaxy Z Fold 7, Flip 7

Samsung Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7 & Apple Foldable 2025: Geruchten en  Vergelijking - Phone-Factory

Samsung 9 जुलाई को न्यूयॉर्क में अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगा—Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7.

Fold 7: 8.2 इंच की इनर डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite या Exynos 2500 चिपसेट और 200MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है.

Flip 7: 6.8 इंच की स्क्रीन, 50MP+50MP कैमरा सेटअप और Android 16 बेस्ड One UI 8 के साथ आ सकता है. दोनों फोन्स में बेहतर बैटरी और प्रीमियम बिल्ड मिलेगी.

Oppo Reno 14 Series

Oppo Reno 14 5G Unboxing And Quick Review

Oppo अपनी नई Reno 14 सीरीज़ को भारत में 3 जुलाई को लॉन्च करेगा.

Reno 14 Pro में 6.83 इंच की AMOLED स्क्रीन, MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट और 6,200mAh की बैटरी मिल सकती है.

Reno 14 में ट्रिपल कैमरा सेटअप (50MP मेन लेंस), 6,000mAh बैटरी और OIS सपोर्ट होगा.

दोनों फोन्स Amazon और Flipkart पर उपलब्ध होंगे.

Vivo X200 FE

vivo X200 FE goes global, set to launch in India soon https://smpx.to/4Ee3zK

Vivo का नया फ्लैगशिप X200 FE जल्द ही भारत आ रहा है. फोन में Dimensity 9400+ चिपसेट, 6,500mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग होगी. इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में Zeiss-ट्यूनिंग के साथ 50MP मेन, 50MP टेलीफोटो और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस होगा. इस बार सबसे बड़ी बात यह है कि Vivo अपने पुराने FunTouch OS को छोड़कर नया OriginOS ला सकता है, जो ज्यादा स्टाइलिश और स्मूद एक्सपीरियंस देगा.

Dd 24 Now
Author: Dd 24 Now

Leave a Comment

Read More