रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 1 जुलाई 2025 को एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल CBT 1 परीक्षा की अस्थायी उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने 5 से 24 जून 2025 के बीच यह परीक्षा दी थी, वे अब अपनी उत्तर कुंजी, प्रश्न पत्र, रिस्पॉन्स शीट, और आपत्ति ट्रैकर को RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in या संबंधित रीजनल वेबसाइट्स से देख सकते हैं. आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करना होगा.
आंसर की में परीक्षा में पूछे गए सभी सवालों के सही उत्तर दिए गए हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी उत्तर शीट की तुलना आंसर की से करें. अगर किसी उत्तर पर आपत्ति हो तो वे उसे RRB NTPC आपत्ति ट्रैकर के माध्यम से चुनौती दे सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति सवाल 100 रुपये चार्ज का भुगतान करना होगा. ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अंतिम तारीख 6 जुलाई 2025, रात 11:55 बजे तक है. आपत्तियों की समीक्षा के बाद RRB फाइनल आंकर की (Final Answer Key) जारी करेगा, जिसके आधार पर परिणाम तय किया जाएगा.
RRB NTPC Answer Key 2025 ऐसे करें डाउनलोड
- RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर CEN-05/2024 (NTPC-G Categories) के तहत आयोजित CBT 1 परीक्षा से जुड़ी एनटीपीसी ग्रेजुएट पोस्ट 2024 आंसर की लिंक पर क्लिक करें
- लॉगिन करने के लिए एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड जैसे डिटेल भरें. इसके बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपको दो टैब दिखाई देंगे – Candidate Details (उम्मीदवार की जानकारी) और Candidate’s Responses (आपके द्वारा दिए गए उत्तर)
- Candidate’s Response टैब पर क्लिक करें, यहां आप उत्तर कुंजी और अपने द्वारा दिए गए उत्तर देख सकते हैं.
- “अपना प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें” वाले लिंक पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर आपकी उत्तर कुंजी खुल जाएगी, जिसमें आपने कौन-से उत्तर दिए थे और सही उत्तर क्या हैं, ये दोनों दिखेंगे.
- भविष्य में इस्तेमाल के लिए उत्तर कुंजी को PDF फॉर्मेट में सेव करने के लिए ‘Save PDF’ बटन पर क्लिक करें.
RRB ने स्पष्ट किया है कि अंतिम तारीख के बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी. इसलिए उम्मीदवार समय पर अपनी उत्तर कुंजी जांच लें और यदि कोई विसंगति लगे तो जल्द से जल्द आपत्ति दर्ज करें. नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से rrbcdg.gov.in चेक करते रहें.

Author: sarvendra chauhan
Share this:
- Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook
- Click to share on X (Opens in new window) X
- Click to print (Opens in new window) Print
- Click to email a link to a friend (Opens in new window) Email
- Click to share on Telegram (Opens in new window) Telegram
- Click to share on Threads (Opens in new window) Threads
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp