Mutual Fund Boss : 400 गुना से ज्यादा रिटर्न देने वाला फंड

लंबी अवधि में इक्विटी म्यूचुअल फंड की कुछ सबसे बेहतरीन स्कीम की बात करें तो निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड को म्यूचुअल फंड का बिग बॉस कह सकते हैं. ये मिड कैप फंड अपनी शुरूआत के बाद से अब तक निवेशकों का पैसा 400 गुना से ज्यादा बढ़ा चुका है. करीब 30 साल पुरानी ये स्कीम हर 22 फीसदी से ज्यादा की दर से रिटर्न दे रही है. वहीं इस मिड कैप फंड ने अपनी शुरूआत के बाद से अबतक 10,000 रुपये मंथली एसआईपी को 22 करोड़ रुपये में बदल दिया है.

यह स्कीम (Nippon India Growth Fund) 8 अक्टूबर 1995 को शुरू हुई थी. फंड की फैक्‍ट शीट के अनुसार इस स्‍कीम ने लम्‍प सम निवेश पर लॉन्‍च के बाद से 22.36% फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. वहीं एसआईपी निवेश पर 22.69% सालाना रिटर्न दिया है. यह स्कीम ओवरआल म्‍यूचुअल फंड की टॉप स्‍कीम में शामिल कर सकते हैं.Mutual Fund Tips 4-star rated Mid cap fund Nippon India Growth Fund turns  SIP of rs 10000 to rs 13 Cr in 27 years : निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने  निवेशकों को

Top Rated Fund : 5 स्टार रेटिंग

फंड को वैल्यू रिसर्च पर 5 स्टार रेटिंग मिली है. 31 जुलाई 2025 तक इस फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 38,581 करोड़ रुपये था. जबकि रेगुलर प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.55 फीसदी और डयरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.71 फीसदी था. 5 सितंबर 2025 तक इसका एनएवी 4109.3987 रुपये है. स्टैंडर्ड डेविएशन 15.85, बीटा 0.92 आर शॉर्प रेश्‍यो 1.49 फीसदी है. इस स्‍कीम के फंड मैनेजर रूपेश पटेल हैं.

फंड का लम्‍प सम निवेश पर रिटर्न Nippon India Growth Fund for the wonderful journey of 25 yrs.

लॉन्‍च डेट : 8 अक्‍टूबर, 1995

लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 22.36% सालाना

लॉन्‍च पर एकमुश्‍त निवेश : 1,00,000 रुपये
निवेश की अब वैल्‍यू : 4,11,64,880 रुपये

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon India Mutual Fund) की स्कीम ने 3 साल में 26.48 फीसदी और 5 साल में 31.01 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. जबकि बेंचमार्क NIFTY Midcap 150 TRI ने 3 साल और 5 साल में 24.71 फीसदी और 30.42 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. Nippon India Growth Fund (Mid Cap Fund-An open ended scheme predominantly  investing in mid cap stocks) -Team Wealth Munshi.

फंड का SIP निवेश पर रिटर्न

फंड का 29 साल में SIP Return : 22.69% सालाना
मंथली एसआईपी अमाउंट : 10,000 रुपये
एसआईपी के जरिए कुल निवेश : 34,80,000 रुपये
अब एसआईपी की वैल्‍यू : 22,20,24,061 रुपये

पोर्टफोलियो : टॉप होल्डिंग

BSE : 3.21%
फोर्टिस हेल्‍थकेयर : 3.01%
चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्‍डंग्‍स : 2.61%
AU SFB : 2.22%
परसिस्‍टेंट सिस्‍टम्‍स : 2.20%
Voltas : 2.13%
फेडरल बैंक : 2.10%
PFC : 2.04%
Max Healthcare : 2.03%
Max Financial : 1.98%निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड: उचित मूल्यांकन पर गुणवत्तापूर्ण शेयरों की तलाश

पोर्टफोलियो : टॉप सेक्‍टर्स

ऑटो कंपोनेंट्स : 8.17%
फाइनेंस : 8.06%
बैंक : 7.90%
फार्मा एंड बॉयोटेक्‍नोलॉजी : 6.70%
रिटेल : 6.19%
कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स : 5.91%
कैपिटल मार्केट : 5.77%
इंडस्ट्रियल प्रोडक्‍ट्स : 5.49%
हेल्‍थकेयर सर्विसेज : 5.04%
पावर : 4.50%

 इस फंड की निवेश रणनीति

यह फंड उन मिड-कैप कंपनियों में निवेश करता है, जिनमें अपनी अर्निंग को लगातार बढ़ाने की क्षमता है. यह फंड शुरुआत में ही ऐसी कंपनियों की पहचान करने पर ध्यान देता है, जो भविष्य में बाजार की लीडर बन सकती हैं, ताकि लंबे समय में बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सके. यह फंड निवेश के लिए ऐसे स्टॉक चुनता है, जो आकर्षक वैल्‍युएशन पर उपलब्ध हों. इसके द्वारा निवेश के लिए ग्रोथ एट रीजनेबल प्राइस (GARP) शैली को अपनाया जाता है.Nippon India Growth Fund: The greatest wealth creator

(नोट : हमने यहां म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. किसी भी स्‍कीम का पुराना प्रदर्शन आगे भी जारी रहे, इस बात की कोई गारंटी नहीं है. यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)

Leave a Comment

Read More