राजपूत महासभा रोहटा रोड इकाई मेरठ की बैठक सम्पन्न, नई कार्यकारिणी का हुआ चयन

मेरठ।
राजपूत महासभा रोहटा रोड इकाई मेरठ की बैठक आज दिनांक 24 अगस्त 2025, दिन रविवार को हेड क्वाटर ऑफिस 5B न्यू सैनिक विहार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह चौहान जी ने की।

इस दौरान नई कार्यकारिणी के अहम पदों का चयन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार रही—

1. संरक्षक पद – पूर्व अध्यक्ष राजकुमार तोमर जी

2. अध्यक्ष पद – ठाकुर गजेंद्र सिंह सिसोदिया जी

3. महामंत्री – ठाकुर नवल सिंह सोम

4. कोषाध्यक्ष – के. पी. सिंह तोमर

5. मुख्य सीनियर उपाध्यक्ष – जय राम सेंगर

6. उपाध्यक्ष – मनबीर सिंह राघव

7. मीडिया प्रभारी – सर्वेंद्र सिंह चौहान

8. मीडिया प्रभारी – दिनेश छौंकर

पूर्व अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह चौहान जी ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पटका पहनाकर स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि नई टीम समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाएगी।

कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारियों ने एक-दूसरे का सम्मान करते हुए एकजुट होकर समाजहित में कार्य करने का संकल्प लिया।

Dd 24 Now
Author: Dd 24 Now

Leave a Comment

Read More