मेरठ। राजपूत महासभा रोहटा रोड इकाई मेरठ की बैठक आज दिनांक 28 अगस्त 2025, शाम 5 बजे अध्यक्ष ठाकुर गजेन्द्र सिंह सिसौदिया जी के आवास गोकुल विहार, रोहटा रोड, मेरठ में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नव नियुक्त अध्यक्ष ठाकुर गजेन्द्र सिंह सिसौदिया ने की।
बैठक में संगठन के विस्तार और आगामी कार्यक्रमों को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान संस्था के महासचिव नवल सिंह सोम ने नई कार्यकारिणी के गठन में शेष पदों पर चयन की रूपरेखा रखी। इसके साथ ही आगामी 2 अक्टूबर को दशहरे के अवसर पर विशाल कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों के नामों पर भी चर्चा की गई।
बैठक में संगठन के संरक्षक राजकुमार तोमर, हिम्मत सिंह, पूर्व सचिव यशपाल सिंह दाहिमा, के.पी. सिंह, दिनेश छौंकर, राजकुमार चौहान, संजय चौहान, आई.पी. सिंह कुशवाह, जयराम सेंगर, संत राम तोमर, विनोद सिसौदिया, सुशील सोम, करणपाल सिंह, सर्वेन्द्र सिंह चौहान , मनवीर सिंह राघव, सुबोध कुमार, ख़चेरू सिंह राघव सहित कई प्रमुख समाजसेवी व सदस्य उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित सदस्यों ने नव नियुक्त अध्यक्ष ठाकुर गजेन्द्र सिंह सिसौदिया एवं नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।

Author: sarvendra chauhan
Share this:
- Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook
- Click to share on X (Opens in new window) X
- Click to print (Opens in new window) Print
- Click to email a link to a friend (Opens in new window) Email
- Click to share on Telegram (Opens in new window) Telegram
- Click to share on Threads (Opens in new window) Threads
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp