शामली– ( संवाददाता अजीत कुमार श्रीवास्तव )
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। हमारे देश के यशस्वी, कर्मठ व निष्ठावान प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी एवं यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शुरू हुआ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रहा है।
’हर घर तिरंगा’ देश के नागरिकों को एकता की भावना को दर्शाने और भारत की स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करती है, जिससे उनमें राष्ट्र के प्रति गर्व और जुड़ाव की भावना पैदा होती है। इस अभियान का उद्देश्य केवल तिरंगा फहराना ही नहीं, बल्कि अपने घर, गली और मोहल्ले को स्वच्छ बनाए रखना भी है। हमारे शामली नगर में भी हर घर तिरंगा, सेल्फी विद तिरंगा से नागरिक जुड़ रहे हैं।
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर देश और सैनिकों के सम्मान और देश की आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगा हर भारतीय के घर में लहराया जाना चाहिए। उक्त उद्गार नगर पालिका परिषद् शामली में हर घर तिरंगा यात्रा के उद्घाटन के अवसर पर चेयरमैन अरविन्द संगल द्वारा व्यक्त किये। हर घर तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल एवं अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् शामली ने कहा कि देश आजादी के 78 वर्ष पूरे कर रहा है। आजादी के इस अमृत महोत्सव से हर भारतीय के मन में संविधान व राष्ट्र के प्रति प्रेम एवं महापुरुषों के प्रति श्रद्धा व सम्मान का भाव और प्रगाढ़ होता है। तिरंगा यात्रा केवल यात्रा ही नहीं, अपितु भारत माता के वीर सैनिकों व देश के प्रति हमारी कृतज्ञता को भी प्रकट करती है। तिरंगा यात्रा प्रदेश के हर गांव, नगर,जनपद संचालित हो रही है और आज हमारी नगर पालिका परिषद् शामली के द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हमारे आदरणीय व यशस्वी चेयरमैन अरविन्द संगल के नेतृत्व में किया जा रहा है।
पालिका का मुख्य उद्देश्य है कि शामली के हर घर व हर प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराया जायें , जिसके लिए आज चेयरमैन साहब द्वारा नगर पालिका प्रांगण से तिरंगा यात्रा को हरि झण्डी दिखाई गयी। यात्रा मार्ग के मध्य सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व भवन स्वामियों, ठेल्ली वालो, रेहडे वालो, फण्ड वालो, रिक्शा वालों एवं नागरिकों को 5000 तिरंगे झण्डों का निःशुल्क वितरण किया गया। यह तिरंगा यात्रा नगर पालिका
शामली से शुरू होकर हनुमान रोड, गांधी चौक, बडा बाजार, अजुध्या चौक, कबाडी बाजार, फव्वारा चौक, वी0वी0 इण्टर कॉलेज रोड, वर्मा मार्किट, अग्रसैन पार्क, मिल रोड से होते हुए नगर पालिका में सम्पन्न हुई। नगर पालिका परिषद् शामली द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 5 प्रमुख स्थानों पर सेल्फी पाइंट बनाये गये है।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी, सभासद विनोद तोमर, सभासद अजीत निर्वाल, स्वच्छ भारत मिशन नगर पालिका शामली ब्रांड एम्बेसडर प्रदीप सिंघल व वीना अग्रवाल, अवर अभियन्ता सिविल श्रीकांत सिंह राणा, अवर अभियन्ता जलकल हर्षित गर्ग, सफाई निरीक्षक अनिल कुमार, टैक्स सुपरिन्टेन्डेन्ट योगेश कुमार, लिपिक अनिल कुमार शर्मा, लक्ष्मण सिंह, प्रदीप बिडला, कर्मचारी यूनियन के प्रधान अमित कुमार, प्रवीण वाल्मीकि, महासचिव अश्वनी तेश्वर,विनोद निर्वाल, जितेन्द्र टांक, प्रदीप मायूस, धर्मेन्द्र झंझोट, सतबीर शर्मा, अरविन्द कुमार, सन्नी मंगल,मनीष भटनागर, सचिन तेश्वर, लोकेन्द्र सिंह, विवेक वर्मा, नितिन कुमार,आजम खां, दीपक चन्द्रा, दिनेश गहलौत,विनोद कण्डेरा, वसीम मलिक, सन्दीप सौदाई, साजिद अहमद, श्रवण कुमार, राहुल चन्द्रा, अश्वनी पारचा, अनुज चावला, वैभव गर्ग, आशु, अनिल कुमार, गंगाराम, विनोद शर्मा, अतुल काम्बोज, लवी कुमार, सचिन कुमार, प्रवीण कुमार, नईम अहमद, अंकित आदि उपस्थित रहे।

Author: sarvendra chauhan
Share this:
- Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook
- Click to share on X (Opens in new window) X
- Click to print (Opens in new window) Print
- Click to email a link to a friend (Opens in new window) Email
- Click to share on Telegram (Opens in new window) Telegram
- Click to share on Threads (Opens in new window) Threads
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp