राजकीय आईटी आई पलवल में अंतर्राष्ट्रीय नशा एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस कार्यक्रम आयोजन

पलवल राजकीय आईटीआई में अंतर्राष्ट्रीय नशा एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर जिला मानसिक स्वास्थ्य विभाग पलवल डा. दीपक दहिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डा. दहिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए नशे से होने वाले मानसिक, सामाजिक एवं शारीरिक नुकसान पर प्रकाश डाला और बताया कि युवा वर्ग को जागरूक होकर इस बुराई से दूर रहना चाहिए।

इस अवसर पर आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य जिले सिंह ने कहा कि एक नशामुक्त युवा ही राष्ट्र की सच्ची शक्ति है। हम सभी को मिलकर एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। सभी को नशा न करने और दूसरों को जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया।।

Leave a Comment

Read More