NFO : म्‍यूचुअल फंड की 9 नई स्‍कीम में निवेश का मौका

Mutual Funds New Fund Offer : अगर आप निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड की किसी इनोवेटिव और नई स्‍कीम की तलाश में हें तो अगले 5 दिन आपके पास बेहतरीन मौका है. 30 जून से 4 जुलाई के बीच अलग अलग थीम वाली 9 नई म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम शुरू (NFO) होने जा रही है. बाजार में इन दिनों इनोवेटिव थीम पर आधारित कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर लेकर आ रही हैं. इसके पीछे वजह है कि निवेशकों में नई थीम वाले NFO का क्रेज बढ़ रहा है. New Fund Offer एनएफओ (NFO) के जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. एनएफओ की अवधि के दौरान, निवेशक उस म्यूचुअल फंड स्कीम की यूनिट को फेस वैल्यू पर खरीद सकते हैं, जो आमतौर पर 10 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित होती है. एनएफओ का उद्देश्य स्पेसिफिक एसेट क्लास या सेक्टर में निवेश करने के लिए निवेशकों से फंड जुटाना है. अगले 5 दिनों में खुलने वाले ये सभी न्‍यू फंड ऑफर अलग अलग कैटेगरी के हैं. ऐसे में आप भी म्‍यूचुअल फंड की कुछ मजबूत थीम में पैसे लगाकर आगे बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. 

JM Large & Mid Cap Fund —

JM Large & Mid Cap Fund | Promotional Video | NFO opens on July 4, 2025 and  closes on July 18, 2025

फंड हाउस : जेएम फाइनेंशियल म्‍यूचुअल फंड इश्‍यू ओपेन डेट : 4 जुलाई, 2025 इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 18 जुलाई, 2025 टाइप : ओपन एंडेड कैटेगरी : इक्विटी लार्ज एंड मिडकैप मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,000 रुपये लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं एग्जिट लोड : 180 दिनों के पहले भुनाने पर 1% रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई बेंचमार्क : NIFTY Large Midcap 250 TRI

Nippon India MNC Fund—

Nippon India MNC Fund NFO Review | Holistic Investment 

फंड हाउस : निप्‍पॉन इंडिया म्‍यूचुअल फंड इश्‍यू ओपेन डेट : 2 जुलाई, 2025 इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 16 जुलाई, 2025 टाइप : ओपन एंडेड कैटेगरी : थीमैटिक एमएनसी मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 500 रुपये लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं एग्जिट लोड : 1 साल के पहले भुनाने पर 1% रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई बेंचमार्क : NIFTY MNC TRI

Sundaram Multi-Factor Fund—

Sundaram Mutual on X: "NFO Coming Soon! Smarter investing starts here! Sundaram  Multi-Factor Fund blends Value, Momentum, Quality, Growth & Size as an  overlay for disciplined, long-term growth. #MutualFunds #NFO #InvestSmart" / फंड हाउस : सुंदरम म्‍यूचुअल फंड इश्‍यू ओपेन डेट : 2 जुलाई, 2025 इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 16 जुलाई, 2025 टाइप : ओपन एंडेड कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 100 रुपये लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं एग्जिट लोड : 1 साल के पहले भुनाने पर 1% रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई बेंचमार्क : BSE 200 TRI

ICICI Prudential Nifty Private Bank Index Fund—
ICICI Prudential Nifty Bank Index Fund NFO: An Unbiased Review फंड हाउस : आईसीआईसीआई प्रू म्यूचुअल फंड
इश्यू ओपेन डेट : 1 जुलाई, 2025
इश्यू क्लोजिंग डेट : 14 जुलाई, 2025
टाइप : ओपन एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी सेक्टोरल बैंकिंग 
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 1,000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं 
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : Nifty Private Bank TRI  

 

TRUSTMF Multi Cap Fund —

Aim to build strength across Large, Mid & Small with TRUSTMF Multi Cap Fund  – NFO Coming Soon!, #TRUSTMF #mutualfunds #mutualfundssahihai #equity  #terminalvalueinvesting #investors #MFD #sensex #nifty ... फंड हाउस : ट्रस्‍ट म्‍यूचुअल फंड

इश्‍यू ओपेन डेट : 30 जून, 2025

इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 14 जुलाई, 2025 टाइप :

ओपन एंडेड कैटेगरी : इक्विटी मल्‍टीकैप

मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,000 रुपये

लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं

एग्जिट लोड : 180 दिनों के पहले भुनाने पर 1% रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई बेंचमार्क : Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI

JioBlackRock Liquid Fund—

JioBlackRock Liquid Fund NFO to open on June 30. A safe bet for regular  income? - The Economic Times फंड हाउस : जियोब्‍लैकरॉक म्‍यूचुअल फंड इश्‍यू ओपेन डेट : 30 जून, 2025 इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 2 जुलाई, 2025 टाइप : ओपन एंडेड कैटेगरी : डेट लिक्विड मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 500 रुपये लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं एग्जिट लोड – 1 दिन के पहले भुनाने पर 0.0070% – 2 दिन के पहले भुनाने पर 0.0065% – 3 दिन के पहले भुनाने पर 0.0060% – 4 दिन के पहले भुनाने पर 0.0055% – 5 दिन के पहले भुनाने पर 0.0050% – 6 दिन के पहले भुनाने पर 0.0045% रिस्‍कोमीटर : लो टु मॉडरेट बेंचमार्क : NIFTY Liquid Index A-I

JioBlackRock Money Market Fund–

Jio BlackRock MF Files Offer Documents for Liquid, Money Market Funds फंड हाउस : जियोब्‍लैकरॉक म्‍यूचुअल फंड इश्‍यू ओपेन डेट : 30 जून, 2025 इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 2 जुलाई, 2025 टाइप : ओपन एंडेड कैटेगरी : डेट मनी मार्केट मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 500 रुपये लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं एग्जिट लोड : कुछ नहीं रिस्‍कोमीटर : लो टु मॉडरेट बेंचमार्क : NIFTY Money Market Index A-I

JioBlackRock Overnight Fund

Jio BlackRock Overnight Fund Launch: Liquidity & Safety in One फंड हाउस : जियोब्‍लैकरॉक म्‍यूचुअल फंड इश्‍यू ओपेन डेट : 30 जून, 2025 इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 2 जुलाई, 2025 टाइप : ओपन एंडेड कैटेगरी : डेट ओवरनाइट मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 500 रुपये लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं एग्जिट लोड : कुछ नहीं रिस्‍कोमीटर : लो बेंचमार्क : NIFTY 1D Rate Index

Invesco India Income Plus Arbitrage Active FoF

Invest in Equity, Fixed Income, Tax Saving & Hybrid Mutual Funds | Invesco  Mutual Fund फंड हाउस : इन्‍वेस्‍को इंडिया म्‍यूचुअल फंड इश्‍यू ओपेन डेट : 2 जुलाई, 2025 इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 16 जुलाई, 2025 टाइप : ओपन एंडेड कैटेगरी : डेट अदर मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,000 रुपये लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं एग्जिट लोड : कुछ नहीं रिस्‍कोमीटर : वेर हाई बेंचमार्क : Nifty Corporate Bond Index A-II (60), NIFTY 50 Arbitrage TRI (35), NIFTY 1D Rate Index (5) (नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी इंडेक्स में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Dd 24 Now
Author: Dd 24 Now

Leave a Comment

Read More