HDFC म्यूचुअल फंड की नंबर 1 स्कीम, लम्‍प सम पर 200 गुना रिटर्न,

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की सबसे बेहतरीन स्‍कीम में शामिल एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड (HDFC Flexi Cap Fund) का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 79,584.54 करोड़ रुपये हो गया है. यह न सिर्फ एयूएम के मामले में एचडीएफसी एएमसी की सबसे बड़ी स्‍कीम है, बल्कि रिटर्न देने में भी अव्‍वल है. यह फंड 1 जनवरी 1995 को शुरू हुआ था और तबसे लेकर अबतक की जर्नी में यह सही मायने में करोड़पति स्‍कीम साबित हुआ.

HDFC Flexi Cap Fund

इस फंड के 3 दशक बेहद दमदार रहे हैं. इस दौरान इसमें लम्प सम निवेश पर करीब 19 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है, जो करीब 200 गुना एब्सॉल्यूट रिटर्न होगा. वहीं 30 साल में एसआईपी का रिटर्न 21% CAGR से अधिक रहा है. इस लिहाज से कैलकुलेट पर 3,000 रुपये एसआईपी की वैल्‍यू 30 साल में 6 करोड़ रुपये हो गई. एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 30 जून 2025 तक 79,584.54 करोड़ रुपये है. जबकि 31 जुलाई 2025 तक रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 1.38 फीसदी है.

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड हर मार्केट कैप यानी लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप कंपनियों में इनवेस्ट करने वाली डायनैमिक इक्विटी स्कीम है. ये फंड मजबूत और बेहतर क्‍वालिटी वाली कंपनियों पर फोकस करता है. साथ ही निवेश की रणनीति सही वैल्यूएशन पर पैसे लगाने और लॉन्ग-टर्म पोजिशनिंग पर आधारित है. निवेश के लिए उन कंपनियों को प्राथमिकता दी जाती है जो मिड से लॉन्ग टर्म में मजबूत ग्रोथ ड्राइवर्स होती हैं. वहीं, जिनके शेयर आकर्षक वैल्यूएशन पर मिल रहे हों.

 

HDFC Flexi Cap Fund : फंड का SIP प्रदर्शन—

30 साल में SIP रिटर्न : 21.16% CAGR
मंथली एसआईपी अमाउंट : 3,000 रुपये
30 साल में कुल निवेश : 10,80,000 रुपये
30 साल बाद एसआईपी की वैल्‍यू : 5,96,57,160 रुपये (6 करोड़)

HDFC Flexi Cap Fund : फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन—

लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 1995
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 18.96%CAGR
स्कीम शुरू होने पर वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
अब निवेश की वैल्यू :  1,99,87,600 रुपये (2 करोड़)

3 Decades of HDFC Flexi Cap Mutual Fund: Record of Doubling NAV Every 4 Year

पोर्टफोलियो में टॉप 10 स्‍टॉक HDFC Flexi Cap Fund: Unlocking the Potential of Fundamentally Strong Stocks

ICICI Bank : 9.27%
HDFC Bank :     9.05%
Axis Bank : 7.84%
SBI Life Insurance Company : 4.62%
Kotak Mahindra Bank : 4.49%
Maruti Suzuki India : 3.90%
Cipla : 3.78%
SBI : 3.08%
Bharti Airtel : 2.78%
HCL Technologies : 2.67%

पोर्टफोलियो में टॉप 10 सेक्‍टर —-

Why HDFC Flexi Cap Fund SIP is Ideal for Long-Term Growth

फाइनेंशियल सर्विसेज : 39.7%
ऑटोमोबाइल एंड ऑटो कंपोनेंट : 13.5%
हेल्‍थकेयर : 8.6%
इन्‍फॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी : 5.3%
मेटल्‍स एंड माइनिंग : 3.9%
टेलिकम्‍युनिकेशन : 2.9%
कंज्‍यूमर सर्विसेज : 2.5%
पावर : 2.0%
कंस्‍ट्रक्‍शन मैटेरियल्‍स : 1.6%
सर्विसेज : 1.5%

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Leave a Comment

Read More